Shahdol Patwari Hatyakand
Shahdol Patwari Hatyakand : शनिवार-रविवार की रात को शहडोल पटवारी प्रसन्न सिंह की अवैध रेत खनन माफिया ने ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या कर दी।शनिवार-रविवार की रात को शहडोल के ब्योहारी मे पदस्ठ पटवारी प्रसन्न सिंह की अवैध रेत खनन माफिया ने ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या कर दी। साल 2018 मे पटवारी की नोकरी मे उनका चयन हुआ था। पटवारी की नोकरी मे आने से पहले प्रसन्न सिंह 16 साल तक सेना मे रहकर देश की सेवा कर चुके थे। लेकिन किसे पता था कि पटवारी की नोकरी मे उन्हे अपनी जान गवानी पडेगी।
प्रसन्न सिंह के परिवार मे उनकी पत्नी चार बच्चे ओर माता पिता है। अब उनकी जिम्मेदारी कोन सम्भालेगा। प्रदेश के पटवारीयो मे भी इस घटना को लेकर रोष व्यापत है। बुधवार के दिन प्रदेश के सभी तहसीलो मे प्रसन्न सिंह को जली दी गई व दो मिनट का मोन रखकर उनकी आत्मा की शांती के लिये प्रार्थना की गई। प्रदेश की सभी तहसीलो मे ज्ञापन भी दिया गया जिसमे पटवारी को शहीद का दर्जा दिया जाए व दोषियो पर जल्द से जल्द कार्यावाही की जाए आदि मांग शामिल है।
कौन है पटवारी की हत्या (Shahdol Patwari Hatyakand) का जिम्मेदार
हम आय दिन किसी ना किसी पटवारी की मोत की खबर अखबार मे पढते रहते है आखिर ऐसी घटना क्यो होती है -आइये जानने की कोशिश करते है इन हादसो के पिछे छिपे कारणो का ।
प्रसन्न सिंह के परिवार ने इस घटना के लिये पूरी तरह से अधिकारीयो को जिम्मेदार माना है उनका कहना है कि अधिकारीयो द्वारा बिना किसी पुलिस सुरक्षा के इतनी रात को उनको रात मे अवैध रेत खनन की जांच के लिये भेजना ही नही चाहिये था क्योकी अवैध रेत खनन का मामला खनन विभाग का काम है।
पटवारीयो द्वारा ऐसे कई काम किये जाते है जो उनके विभाग से होते ही नही है जिसके चलते उनको कई तरह के मानसिक दवाब से गुजरना पड्ता है। ओर दूसरे विभाग का काम करने के लिये दवाब भी अधिकारीयो द्वारा ही बनाया जाता है जिसके चलते काम ना करने की इच्छा ना होने के बाद भी काम करना पड्ता है जिसका खामियाजा कभी कभी पटवारीयो को अपनी जान देकर भुगतना पडता है।
पटवारी द्वारा किए जाने वाले कार्य व क्या है पटवारीयो के कर्तव्य
1.प्रधानमंत्री किसान समान निधि का सम्पूर्ण कार्य करना
2. मुख्यमंत्री कसान कल्याण योजना का सम्पूर्ण कार्य करना
3. सी.एम.हेल्प लाइन की जांच करना, जबाव देना एव शिकायत बंद करवाना।
4. खेत खेत जाकर फसल गिरदावरी करना
5. सभी प्रकार के अतिक्रमण की जांच करना और रिपोर्ट देना और अतिक्रमण हटवाना
6.अतिक्रमण मे अर्थ दन्ड की बसूली करना
7. डायवर्सन के नये प्रकर्ण तैयार करना , डायवर्सन वसूली करना
8. भू-राजव वसूली करना
9. खेतो आबादी और सभी प्रकार का सीमांकन काय करना
10. रेलवे, हाईवे, एक्सप्रेसवे, बायपास, स्टाप डेम, बैराज,सड़क, भवन आदि के भू-अर्जन सम्बंधी समस्त कार्य करना
पटवारीयो द्वारा ओर भी कई विभाग के काम किये जाते है जो उनके विभाग से सम्बंधित नही होते हुए भी उनको अधिकारीयो के दवाब मे करना पड्ता है जिसके चलते उन्हे कभी कभी अपनी जान भी गवानी पड जाती है।
Share this content:
Post Comment