ICC Word Cup 2023 Team of The tournament में 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल, रोहित शर्मा बने कप्तान।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 की ”टीम ऑफ द टूर्नामेंट” का ऐलान कर दिया है इस टीम में भारत के 6 खिलाड़ी शामिल है जिसके कप्तान रोहित शर्मा है, वही वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया के 2 व श्रीलंका ,न्यूजीलेंड, साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाडी को जगह दी गई है।
ICC Word Cup 2023 Team of The tournament
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान) , विराट कोहली , डेरिल मिचेल ,केएल राहुल ,ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिलशान मदुशंका, एडम जेम्पा ओर जेराल्ड कूट्जी।
1. क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर)
साउथ अफ्रीका के इस सलामी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में 4 शतकीय पारी खेली, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन की पारी भी शामिल है। क्विंटन डिकॉक ने इस टूर्नामेंट मे 107.02 के स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए । क्विंटन डि कॉक टूर्नामेंट के बेस्ट विकेट कीपर भी रहे, उन्होंने विकेट के पीछे खड़े रहकर सबसे ज्यादा 20 खिलाड़ियों को आउट किया ।
2. रोहित शर्मा (कप्तान)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 125.94 के स्ट्राइक रेट से कुल 597 रन बनाए । इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का 131 सर्वाधिक स्कोर रहा। वो रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रहे।
3. विराट कोहली(Virat kohli,player of the tournament)
भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में 90.31 स्ट्राइक रेट से 756 रन बनाए। विराट कोहली का इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर 117 रहा। जिसमें 3 शतक वह 6 अर्धशतक शामिल है विराट कोहली को इस टूर्नामेंट में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुना गया।
4. डेरिल मिचेल(न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने में इस बल्लेबाज ने एक अहम भूमिका अदा की है उन्होंने इस टूर्नामेंट की 9 पारीयो में 111.06 के स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाएं, जिसमें भारत के खिलाफ 134 रन की शानदार पारी भी शामिल है।
5. केएल राहुल
भारत के विकेट कीपर-बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के 11 माचो में 90.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 452 रन बनाए, जिसमें नीदरलैंड के खिलाफ 102 रन की शानदार पारी शामिल है । केएल राहुल ने विकेट कीपर के रूप में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को फाइनल में पहुंचने में एक अहम भूमिका अदा की।
6. ग्लेन मैक्सवेल (आस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 9 मैच में 150.37 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए, जिसमें नीदरलैंड के खिलाफ 40 बॉल पर सबसे तेज शतकीय पारी शामिल है। ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 128 बॉल में 201 रन की करिश्माई बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी जो की एक अद्भुत पारी थी टूर्नामेंट में मैक्सवेल ने 9 मैच में छह विकेट भी लिए हैं ।
7. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा विश्व के सबसे अच्छे आलराउंडर मे से एक है । रविंद्र जडेजा को इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका तो नहीं मिला उन्होंने इस टूर्नामेंट में 120 रन बनाए और बोलिंग में उनका इकोनॉमी रेट इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतर रहा उन्होंने 4.05 के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में कुल 16 विकेट लिए।
8. जसप्रीत बुमराह
भारत के इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को परेशान किया। जसप्रीत बुमराह का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा , उन्होंने 11 मेच में 4.06 के इकोनॉमी रेट से कुल 20 विकेट। लिए इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट 39 रन देखकर चार विकेट रहा।
9. मोहम्मद शमी(mohammad shami highest wicket taker wc 2023)
भारत के इस तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट के शुरुआती मेचो में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी कमाल किया | इस वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रन देकर 5 विकेट लिए और वर्ल्ड कप की इस टीम में अपनी जगह पक्की की। उसके बाद उनका प्रदर्शन हर मैच में शानदार रहा उन्होंने मात्र साथ 7 मेचो में कुल 24 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यदा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
10. दिलशान मदुशंका(श्रीलंका)
श्रीलंका के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में 6.70 के इकोनॉमी रेट से 9 मेचो में कुल 21 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में उनकी सबसे बेहतर बोलिंग भारत के खिलाफ रही जिसमें उन्होंने पांच विकेट लेकर 80 रन दिए।
11. एडम जेम्पा(आस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जेम्पा इस टूर्नामेंट मे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे उन्होंने इस टूर्नामेंट में 23 विकेट लिए। विकेट लेने के मामले में वो इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी के बाद दूसरे नंबर पर रहे।
12.जेराल्ड कूटजी (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका इस तेज गेंदबाज ने 8 मेचो मे 6.23 के इकोनामी रेट से 20 विकेट लिये। इस टूर्नामेंट मे उनका बेस्ट 44 रन देकर 4 विकेट रहा।
Share this content:
Post Comment