Ather Rizta Electric Scooter : 56 लीटर बूट स्पेस वाला इंडिया का पहला ई-स्कूटर
Ather Rizta Electric Scooter
Ather Energy, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्पादक है जो बेंगलुरु में स्थित है, ने अपना पारिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta पेश किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने आज (6 अप्रैल) बेंगलुरु में कम्युनिटी डे इवेंट में पेश किया है। Ather Rizta कंपनी की 450 सीरीज के बाद एक पूरी तरह से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि एक फूल चार्ज करने पर ये 160 किलोमीटर तक चल सकते हैं।
Ather ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्कूटरों में सबसे बड़ी सीट और बूट स्पेस है। स्कूटर में 56 लीटर का बूट स्पेस होगा। इसमें सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस है और फ्रंट में 22 लीटर का बूट स्पेस है। इसके अलावा, कंपनी ने नया Hello हेलमेट भी जारी किया है। जिसकी मदद से वॉइस कमांड जैसे फीचर काम करते हैं।
Ather Rizta Electric Scooter price
Ather Rizta दो वैरिएंट और तीन बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें RiztaZ (2.9 kwh बैटरी), RiztaS (2.9 किलोवाट बैटरी) और RiztaZ (3.7 किलोवाट बैटरी) शामिल हैं। रिज्टा रेंज की शुरुआती कीमत बेंगलुरु मे 1,09,999 है। साथ ही, top model की कीमत 1.45 लाख रुपए है।
Ather Rizta S को 3 मोनोटोन कलर में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही, Ritta Z में सात कलर विकल्प हैं, जिसमें तीन मोनोटोन और चार dual टोन कलर शामिल हैं। कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। क्रेता इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर 999 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि स्कूटर 24 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा।
Ather Rizta Electric Scooter warranty
एथर रिज्टा 5 साल की ऑप्शनल वॉरंटी के साथ आती है। इसमें ‘एथर बैटरी प्रोटेक्ट’ के जरिए 5 साल/60,000 किलोमीटर तक बैटरी वॉरंटी शामिल है। इस वॉरंटी मे आपको ना सिर्फ बैटरी खराब होने की ही वॉरंटी नहीं मिलती है, बल्कि 5 साल पूरे होने के बाद बैटरी की कम से कम 70% हैल्थ बची रहने की वॉरंटी भी मिलती है।
Share this content:
Post Comment