Atal Pension Yojna
Atal Pension Yojna
Atal Pension Yojna (एपीवाई), भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है। एपीवाई के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाएगा। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना शामिल हो सकता हैं।
अटल पेंशन योजना पात्रता की शर्ते
- ग्राहक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
- उसका एक बचत बैंक खाता डाकघर/बचत बैंक में होना चाहिए
Atal Pension Yojna की आवश्यकता क्यो
ये योजना उन लोगो को ध्यान मे रख कर बनाई गई है जो 60 वर्ष के बाद कमाई करने मे असमर्थ होंगे।
- उम्र के साथ कमाई के साधन मे कमी होने लगती है।
- परिवार का बडा होना या कमाऊ सदस्य का नोकरी हेतु बडे शहर चले जाना।
- जीवन यापन हेतु आवश्यक धन मे बढोतरी होना।
- उम्र अधिक होने से काम करने मे असमर्थ होना।
- एक निश्चित मासिक राशि जीवन जीने मे आत्म निर्भर बानाती है।
20 साल तक निवेश करना है जरूरी
Atal Pension Yojna में पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। इसके बाद आपको पेंशन मिलती है। अगर आप इस स्कीम में 40 साल की उम्र में निवेश करते हैं, तो निवेश को 60 साल की उम्र तक जारी रखना होगा। APY स्कीम में निवेश करने पर आपको गारंटेड पेंशन के अलावा कई अतिरिक्त लाभ मिलते हैं। आप इसमें निवेश करके 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स बचत कर सकते हैं। आयकर की धारा 80C के तहत ये टैक्स बेनेफिट दिए गए है।ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोगों को नहीं मिल सकता।
यहां देखें अटल पेंशन योजना में कितने पैसे जमा करने पर कितनी पेंशन मिलेगी
अगर 18 साल का कोई व्यक्ति हर महीने…
- 42 रुपए जमा करें, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 84 रुपए जमा करें, तो 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 126 रुपए जमा करें, तो 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 168 रुपए जमा करें, तो 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 210 रुपए जमा करें, तो 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।
अगर 40 साल का कोई व्यक्ति हर महीने…
- 291 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 582 रुपए जमा करे, तो 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 873 रुपए जमा करे, तो 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 1164 रुपए जमा करे, तो 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- 1454 रुपए जमा करे, तो 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।
सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को मिलेगी पेंशन
सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद उसके स्पाउस (जीवनसाथी) को समान पेंशन का भुगतान किया जाएगा और सबस्क्राइबर और स्पाउस दोनों के निधन पर 60 साल की आयु तक जमा की गई पेंशन राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।
वहीं अगर 60 साल से पहले ग्राहक की मृत्यु के मामले में उसका जीवनसाथी APY खाते में योगदान जारी रख सकता है। ग्राहक का पति या पत्नी वही पेंशन राशि प्राप्त करने का हकदार होगा जो ग्राहक को मिलनी थी। वहीं अगर वो चाहे तो ऐसा न करके APY खाते में जमा पूरा पैसा निकाल सकता है।
बैंक जाकर भी खोल सकते हैं अकाउंट
किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। अटल पेंशन योजना के फॉर्म को भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ आपको बैंक ब्रांच में जमा करना होगा। एप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन तय हो जाएगा।
अटल पेंशन योजना से जुड़े सवाल-जवाब
सवाल: क्या सेविंग्स अकाउंट के बिना भी APY अकाउंट खोल सकते हैं?
जवाब: नहीं, इस स्कीम के लिए सेविंग्स बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
सवाल: मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन की तारीख कैसे तय होती है?
जवाब: पहली इन्वेस्टमेंट की तारीख के आधार पर यह तय होती है।
सवाल: क्या सब्सक्राइबर्स को नॉमिनी रखना जरूरी है?
जवाब: हां, नॉमिनी रखना जरूरी है।
सवाल: अटल पेंशन योजना के कितने अकाउंट खोल सकते हैं?जवाब: अटल पेंशन योजना का एक ही अकाउंट खोलने की इजाजत है।
सवाल: अगर अकाउंट में मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए बैलेंस नहीं है तो क्या होगा?
जवाब: मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन करने के लिए आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर जुर्माना लगेगा।
Share this content:
Post Comment