×

फार्मर रजिस्ट्री(Farmer Ragistry) क्या है,कैसे होगी,कहा होगी जाने पूरी जानकारी

फार्मर रजिस्ट्री

फार्मर रजिस्ट्री(Farmer Ragistry) क्या है,कैसे होगी,कहा होगी जाने पूरी जानकारी

फार्मर रजिस्ट्री क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य मे किसानो के लिए महत्वपूर्ण पहल के रूप मे फार्मर रजिस्ट्री की शुरूआत की गई है। इस प्रणाली के तहत प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट आईडी (फार्मर रजिस्ट्री) बनाया जाएगा। दिसम्बर माह से PM-KISAN योजना का लाभ मात्र फार्मर आई डी के माध्यम से ही किसानो को मिल सकेगा।

फार्मर रजिस्ट्री कैसे होगी, कौन करेगा?

राज्य मे किसानो के फार्मर रजिस्ट्री हेतु 4 प्रकार की सुविधा उपलब्ध है

1) पटवारी के माध्यम से

2) स्थानीय युवा (सहायक) के माध्यम से मोबाइल एप के माध्यम से

3) CSC के माध्यम से

4) स्वमं किसान (वेबसाइट अथवा मोबाइल एप के माध्यम से )

 स्थानीय युवा (सहायक) फार्मर रजिस्ट्री कैसे कर सकेंगे?

स्थानीय युवाओ को  PLAY SOTRE से FARMER SAHAYK MP एप DOWNLOAD करना होगा |

वेब जीआईएस/सारा पर पूर्व से रजिस्टर्ड स्ठानीय युवा ही फार्मर रजिस्टर कर सकेंगे।

इस हेतु वे अपने सारा एप पर रजिस्टर्ड मोबाइल नबर से ही स्वय को रजिस्टर करे।

इसके पश्चात फार्मा रजिस्ट्री के फार्मर सहायक एप में  लॉगिन आडी की जगह mobile number दर्ज करें  दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी का सत्यापन कर आप लोगों कर सकते हैं।

जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे होम स्क्रीन पर उपलब्ध ऑप्शन न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया

आधार वेरीफिकेशन किसान की पहचान का सत्यापन आधार दर्ज कर फेशियल ऑथेंटिकेशन से करें इस हेतु AadhaarFaceRd app डाउनलोड करें |

आधार वेरीफिकेशन सबसे पहले आधार वेरिफिकेशन करना होगा उसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करना होगा

आधार अनुसार किसान की जानकारी पूर्व से उपलब्ध होगी जिसमें हिंदी नाम पिता का नाम व पता आदि आवश्यक होने पर संशोधन किया जा सकता है

किसान की जानकारी लैंड ओनरशिप डीटेल्स land ownership details दर्ज करना है

किसान की प्रधानमंत्री किसान निधि की पात्रता चयन करना है

ऑक्यूपेशन (Ocupation) में एग्रीकल्चर (agriculture)  का चयन करें फिर किसान की भूमि की जानकारी दर्ज करना है

आधार अनुसार सिस्टम में पूर्व से उपलब्ध भूमि संबंधी जानकारी स्क्रीन में उपलब्ध हो जाएगी स्क्रीन में जानकारी उपलब्ध न होने अथवा सभी भूमि की जानकारी न होने पर भूमि की जानकारी दर्ज कर सकते हैं

एप पर Fatch Land Details पर क्लिक करें जिले का चयन करें तहसील व ग्राम का चयन करके सर्वे नंबर सेलेक्ट कर लें डिटेल्स पर क्लिक करके आगे बढ़े

यदि लैंड रिकॉर्ड व आधार में दिए गए नाम में समानता निर्धारित मापदंड अनुसार है तो ई-हस्ताक्षर हेतु आगे बढ़ सकते हैं अन्यथा पटवारी से संपर्क कर सकते हैं

किसान की समग्र जानकारी एवं कंसेंट

किसान की समग्र आईडी आधार अनुसार स्वत: ही दर्ज आएगी अन्यथा आप दर्ज कर सकते हैं सुनिश्चित करें कि समग्र आईडी दर्ज करने पर नाम सही आ रहा हो फिर दिए गए कंसेंट पर चेक करें एवं सबमिट का बटन दबाए । फिर दिए गए कंसेंट पर चेक करें Proceed to eSign का बटन दबाए

e-Hastakshar app ऐप डाउनलोड करें एवं ई-साइन करें

वेरिफिकेशन

रजिस्ट्रेशन होने उपरांत किसान को एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्रेषित कर दी जाएगी । वेरिफिकेशन पटवारी उनके किसानों का सत्यापन करेंगे जिनका नाम मैच स्कोर 80% से कम है जिसमें किसान की भूमि और व्यक्तिगत जानकारी का अवलोकन कर सत्यापन किया जा सकेगा पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज जैसे भूमि रिकॉर्ड और आधार की पुष्टि करेंगे जिससे दर्ज की गई जानकारी सही हो सत्यापन के बाद पटवारी पंजीकृत किसान के रिकॉर्ड को स्वीकृत करेंगे जिससे किसान को सरकारी योजना का लाभ मिल सके फार्मर आईडी जेनरेट हो सके।

Share this content:

2 comments

comments user
Sanjay kumar matre

Ok

comments user
Anil Kumar

Aaaa

Post Comment