पटवारी द्वारा किए जाने वाले व पटवारीयो से कराये जाने वाले कार्य
पटवारी द्वारा किए जाने वाले कार्य व पटवारीयो से कराये जाने वाले कार्य
पटवारीयो द्वारा राजस्व विभाग के नामंत्रण बटवारा सीमांकन के कार्य तो किये ही जाते है लेकिन उसके अलावा भी पटवारीयो को अन्य विभाग के काम भी करने पडते है इस लेख मे आप पटवारी द्वारा किए जाने वाले कार्य व पटवारीयो से कराये जाने वाले कार्य के बारे मे जानकारी प्रप्त करेंगे ।
1,प्रधानमंत्री किसान समान निधि का सम्पूर्ण कार्य करना
2. मुख्यमंत्री कसान कल्याण योजना का सम्पूर्ण कार्य करना
3. सी.एम.हेल्प लाइन की जांच करना, जबाव देना एव शिकायत बंद करवाना।
4. खेत खेत जाकर फसल गिरदावरी करना
5. सभी प्रकार के अतिक्रमण की जांच करना और रिपोर्ट देना और अतिक्रमण हटवाना
6.अतिक्रमण मे अर्थ दन्ड की बसूली करना
7. डायवर्सन के नये प्रकर्ण तैयार करना , डायवर्सन वसूली करना
8. भू-राजव वसूली करना
9. खेतो आबादी और सभी प्रकार का सीमांकन काय करना
10. रेलवे, हाईवे, एक्सप्रेसवे, बायपास, स्टाप डेम, बैराज,सड़क, भवन आदि के भू-अर्जन सम्बंधी समस्त कार्य करना
11. अतिसंवेदनशील कोविड ड्यूटी करना
12. प्राक्रतिक आपदा ओला, पाला,अतिव्र्ष्टी ,अनाव्रष्टी , बाढ़,सूखा ,अग्निकांड आदि की जांच कर पत्रक तैयार करना, किसानो के बैंक खाते लाना और खातो मे मुआवजा राशी डलवाना
13. आर.बी.सी. 6-4के प्रकरण जैसे मकान गिरना, सर्प दंश,आकाशीय बिजली,कुआ, वोरबेल, नदी, नहर, सड़क दुघटना तालाब आदि मे डूबने से हुई मौत की जांच कर रिपोर्ट तैयार करना और मुआवजा दिलवाना
14. एक्सीडेंट, करंट,डूबने से या कसी अन्य कारण से हुई असमय मौत से चक्का जाम, धरना आदि का सामना करना एवं पीडित परिवार को शासकीय सहायता दिलवाने मे सहयोग करना।
15 .प्राक्रतिक आपदा के समय जन सामान्य को राशन,आश्रय,दवाइयां आदि समय पर उपलध कराना
16. स्थानीय मंदिरो पर आयोजत हाट,मेलो मे डयूटी करना, कानून व्यवस्था देखना
17. होली,दिवाली,रक्षाबंधन,ईद,मोहरम,ताजिया आदि मे लॉ एंड ऑडर डयूटी करना
18. गणेश उत्सव,नवदुर्गा झांकियां एवं मूर्ती विसर्जन मे डयूटी करना
19. न्यायालयीन प्रकरण मे रिपोर्ट लगाना व आदेश होने पर अमल करना
20. उच्च न्यायलय मे अधिकारी के साथ जाकर वकील से सम्पर्क करना, जबाबदावा तैयार करवाना , जबाब दाखिल करना
21. बंधक चढ़ाने, बंधक मुक्त करने के करण जांच कर तहसीलदार महोदय कीआई. डी.पर भेजना
22. सिविल सूट के प्रकरणो की जांच कर रपोट तैयार करना
23. ई-उपाजन मे फसल सत्यापन करना,ऑनलाइन दर्ज करना
24. उपार्जन केंद्रो पर फसल खरदी पर ड्यूटी करना
25. बीपीएल के आवेदक की पात्रता की जांच करना
26. जाति ,जन्म, मृत्यु, EWS प्रमाण पत्र के आवेदन की जांच कर रिपोर्ट तैयार करना
27. स्थल पर जाकर बंटवारा फर्द तैयार करना
28. सभी प्रकार की वसूली न्यायालय मे जमा करना
29. बी -1वाचन, फोती नामांतरण चिन्हांकित करना ,नकल वितरण करना
30. मतदान केेंद्रो का भोतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना
31. अभ्यर्थियो के नामांकन भरना,चिन्ह आवंटित करना,निर्वाचन पूर्व मतपत्रो की गणना करना एवं पैकेट बनाना, थैली मे चुनाव सामग्री पैक करना एवं वितरण करना, पोलिंग पार्टी रवाना करना,निर्वाचन के दिन पल पल क सूचना देना,चुनाव सामग्री जमा करना, मतगणना मे ड्यूटी करना।
32. भारत सरकार को फसल आकड़ो भेजने हेतु क्राप कटिंग, सुखवन करना, फसल आंकड़े तैयार करना
33. वार्षिक पत्रक रवि,खरीफ जिंसवार ,तितम्मा मिलान ,चिठ्ठा आदि तैयार करना
34. रेत,पत्त्थर खनन आदि की कार्यवाही मे शामिल रहना, अवैध खनन रूकवाना
35. माननीय नेताओं, अिधकारीयो या किसी महापुरष के आगमन मे प्रोटोकोल ड्यूटी करना, व्यवस्था करना
36. खेत खेत जाकर सिंचाई संगणना,पशु गणना,क्रषि संगणना करना
37. इमारती लकडियो को बिना अनुमति काटने पर उसकी सूचना अधिकारीयो को देना व उचित कार्यवाही करना , कटने पर उनकी नीलामी कार्य करवाना
38. खेत खेत जाकर बटाँकन,नक्शा तरमीम रकबा बरारी कार्य करना
39. शासन द्वारा आयोजत विभन्न मीटंग, शिविर आदि मे उपस्थित रहना
40. पुलिस केस मे नजरी नक्शा तैयार करना
41. हल्के मे किसी शासकीय ईमारत निर्माण का प्रस्ताव तैयार करना
42. भारत सरकार की स्वामित्व योजना मे आबादी मे स्थित मकानो की चूना मार्किंग, अिधकार अिभलेख तैयार करना , अिभलेख बाटना
43. हल्के मे किसी भी असामाजिक गतिविधियो जैसे अवैध शराब, , भू माफियो आदि की जानकारी एकत्रित कर अधिकारीयो तक पहुचाना व रोकथाम मे सहयोग करना
44. राजस्व पखवाड़े मे दिन-रात काम करना एवं ओनलाइन पोटल पर डाटा परिमार्जन कार्य करना।
45. मुख्यमंत्री आवासीय भू अिधकार योजना मे हितग्राही चयन से लेकर आवेदन ऑनलाइन करने जांच करने भूिम चयिनत करने , पट्टा बटवाने का कार्य करना।
46. नगरीय क्षेत्र मे धारणाधिकार योजना का सम्पूर्ण कार्य करना।
47. किसान की ई केवाईसी करना
Share this content:
1 comment